Breaking News
-
अमेरिका ने ऐसी तबाही मचाई है जिसने रातों रात भारत के कई दुश्मन देश निपट…
-
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल…
-
देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर…
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत सभी 70 विधानसभा सीटों पर 05 फरवरी को मतदान होना…
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 05 फरवरी को मतदान होना है। दिल्ली…
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 05 फरवरी को मतदान होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों…
-
कर्नाटक के अनुभवी राजनेता बी आर पाटिल ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सलाहकार के पद…
-
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी 2025 में 2024 और…
-
आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को जेवर स्थित खंड विकास कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत की…
-
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तीसरा भव्य 'अमृत स्नान' महाकुंभ पवित्र शहर प्रयागराज के…
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। जिसे भारत ने 4-1 से अपने नाम किया। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी और टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, वनडे फॉर्मेट में काफी कुछ बदल जाता है और इंग्लैंड भी वापसी की पूरी कोशिश करेगा।
जोस बटलर की टीम के खिलाफ भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला वनडे मैच नागपुर में खेलेगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड को पहले मैच में हारने के लिए भारत को अपनी बेस्ट अंतिम ग्यारह के साथ उतरना होगा।
भारत के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं। हालांकि, भारत की टीम में यशस्वी जायसवाल भी हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि गिल और रोहित की जोड़ी वनडे में बतौर ओपनर काफी सफल रही है। वहीं गिर का बतौर ओपनर वनडे में काफी अच्छी रिकॉर्ड भी रहा है और अनुभव के मामले में वो यशस्वी भी हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इंतजार करना पड़ा सकता है क्योंकि गिल और रोहित की जोड़ी वनडे में बतौर ओपनर काफी सफल रही है। वहीं गिल का बतौर ओपनर वनडे में काफी अच्छी रिकॉर्ड भी रहा है और अनुभव के मामले में वो यशस्वी से काफी आगे हैं।
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कौन भारत की पहली पसंद हो सकता है इस पर सबकी निगाहें रहने वाली है। टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों ही हैं और दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप के दौरान जब पंत उपलब्ध नहीं थे तब केएल राहुल का इस्तेमाल बतौर विकेटकीपर किया गया था, लेकिन पंत के आने के बाद उनके पास थोड़ा सा एज है क्योंकि बतौर विकेट कीपर वो राहुल से बेहतर जरूर हैं। हां, इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों शानदार बल्लेबाजी हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में राहुल बनाम पंत में कौन बाजी मारेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैच के लिए बुमराह भारतीय टीम में नहीं हैं ऐसे में भारतीय पेस अटैक की जिम्मेदारी शमी संभाव सकते हैं। शमी ने पांचवें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। इससे शमी का हौसला जरूर बढ़ेगा और पहले वनडे में उनका साथ अर्शदीप सिंह निभाते नजर आ सकते हैं। वहीं टीम में स्पिन ऑलराउंडर की बात करें तो रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हो सकते हैं। जबकि कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।