Breaking News

IND vs ENG 1st T20 Pitch and Weather Report: कोलकाता में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत, जानें कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?

टीम इंडिया और इंग्लैंड टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी20 मैच के लिए भिड़ेंगे। इस सीरीज में सबकी नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होगी जो लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमर में चोट होने से चैंपियंस ट्रॉपी में उनका खेलना तय नहीं है जिससे शमी पर काफी दारोमदार होगा। 
शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी की और सात विकेट लेकर सत्र की पहली जीत दिलाई। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 और विजय हजारे ट्रॉफी में पांच विकेट लिए। 
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनाई जाती है। ये पिच बल्लेबाजों के काफी मदद आती है और यहां काफी रन बनाते हैं। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। वहीं मैच में बाद के समय स्पिनर्स के लिए भी पिच में काफी कुछ होता है। ईडन गार्डन्स की आउटफील्ड बहुत तेज है, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके मिलते हैं। 
वहीं ईडन गार्डन्स स्टेडियम के रिकॉर्ड्स की बात करें तो, इस मैदान पर टी20 में सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान ने खड़ा किया। उन्होंने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 201/5 का स्कोर  खड़ा किया था। वहीं मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 2016 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाता है। वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर 143 है। इस मैदान पर अब तक 11टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 6 बार चेज करने वाली टीम जीती है। 

मौसम का मिजाज
मौसम की बात करें फैंस को यहां पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। क्यूवेदर के मुताबिक, 22 जनवरी को कोलकाता में ज्यादातर तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

Loading

Back
Messenger