Breaking News

IND vs ENG Test: केएल राहुल खेल रहे अपना 50वां टेस्ट मैच, देखें किसने नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं केएल राहुल भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। वह अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, ऐसा करने वाले वे छठे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले 5 ऐसे क्रिकेटर रहे हैं 50 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। 
लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने अब तक करियर में 113 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। वहीं, दूसरे पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने अब तक 95 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, अश्विन और महेंद्र सिंह धोनी में ज्यादा का अंतर नहीं हैं। धोनी ने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले, चौथे नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने 68 मैच खेले हैं। पांचवें और छठे नंबर पर क्रमश: रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं। रोहित ने सिर्फ 54 मैच खेले हैं। 
बता दें कि, केएल राहुल ने अब तक 49 टेस्ट की 84 पारियों में 33.60 के औसत से रन बनाए हैं। अब तक उन्होंने 2755 रन बनाए हैं। उच्चतम स्कोर 199 रन का रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में केएल राहुल ने शतक लगाया था। उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 137 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में वे सिर्फ 8 रन बना सके थे। दूसरी इनिंग में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी।

Loading

Back
Messenger