Breaking News

अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने तोड़ा कुंबले-हरभजन का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में मिलकर झटके 503 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपना बेहतरीन अंदाज दिखाया। इस दौरान भारतीय टीम के दो शानदार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। 
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि गलत साबित हुआ। पहले सत्र की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे। अश्विन ने पहले सत्र में 2 जबकि जडेजा ने 1 विकेट झटका। इसी के साथ दोनों ने हरभजन सिंह और कुंबले की जोड़ी का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया। 
पहले सत्र में अश्विन ने सालमी बल्लेबाज जैक क्रौली और बेन डकेट को चलता किया। जडेजा ने ओली पॉप को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। पहले सत्र के समाप्ति तक दोनों ने मिलकर 503 विकेट अपने नाम टेस्ट क्रिकेट में कर लिए थे। जबकि हरभजन-कुंबले की जोड़ी के नाम 501 विकेट हैं। 
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए लिए हैं। वहीं चायकाल के बाद अश्विन को मार्क वुड के रूप में तीसरी सफलता मिली है। जबकि क्रीज पर बेन स्टोक्स और जैक लीच की जोड़ी पारी को आगे बढ़ा रही है।

Loading

Back
Messenger