रविवार, 9 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। बहरहाल कटक में भारत सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। वहीं जोस बटलर की इंग्लैंड सीरीज बराबर करना चाहेगी। लेकिन इससे पहले फैंस के जेहन में सवाल है कि कटक का मौसम कैसा रहेगा?
इस मुकाबले के दिन कटक का मौसम बड़ी भूमिका रहेगी। Accuweather के मुताबिक, रविवार के दिन कटक में बारिश की संभावना है। हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की बारिश के आसार हैं। रविवार को कटक में 10 फीसदी बारिश की संभावना है। वहीं भारत-इंग्लैंड मैच के दिन कटक का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा आद्रता 53 फीसदी रह सकती है, जबकि 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगे।
वहीं कटक में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। आंकड़े बताते हैं कि कटक में भारतीय टीमने 17 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 13 जीत मिली है। इस मैदान पर भारत आखिरी बार वनडे में तकरीबन 22 साल पहले हारा था। लेकिन उसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। भारत ने लगातार 7 वनडे जीते हैं।