Breaking News

IND vs ENG: ‘दिमाग कहां है तेरा’हर्षित राणा की गलती पर बिफर पड़े कप्तान रोहित शर्मा, लगाई जमकर फटकार- Video

कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन बनाए हैं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले हर्षित राणा पर रोहित शर्मा जमकर बिफर पड़े। 
दरअसल, हर्षित राणा दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित  शर्मा के लपेटे में आ गए। जहां इस मैच में हर्षित राणा ने एक ऐसी हरकत कर दी। जिसके बाद कप्तान खुद पर काबू नहीं रख पाए और युवा खिलाड़ी पर जमकर सुना दी। 
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे इस दूसरे वनडे मैच के दौरान हर्षित राणा ने एक भारी गलती कर दी। जिसके बाद रोहित शर्मा को उन पर खतरनाक गुस्सा आ गया। दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड की पारी को 32वां ओवर चल रहा था। जिसे हर्षित राणा डाल रहे थे। इस ओवर में हर्षित ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पहली चार गेंदों में कोई रन नहीं दिया। 
इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद भी बढ़िया रही और इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने उस गेंद को फॉलोकरने के  थ्रू में खेल दिया। जहां हर्षित राणा ने अपनी गेंद पर फील्ड करने के बाद विकेट की तरफ जोर से थ्रो किया। गेंद विकेटकीपर को बीट करती हुई पीछे की तरफ बाउंड्री लाइन के पार चली गई। जिससे इंग्लैंड को तोहफे में 4 रन मिल गए। 
इसके बाद रोहित शर्मा का पारा चढ़ गया और वो हर्षित राणा पर झल्ला गए। उन्होंने राणा को फटकार लगाते हुए कहा कि दिमाग कहां है तेरा इसके बाद हर्षित राणा चुपचाप बॉलिंग एंड पर चले गए। 

Loading

Back
Messenger