Breaking News

IND vs ENG: कटक में विराट कोहली लगा सकते हैं शतक, जानें बाराबाती स्टेडियम में किंग का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए थे। लेकिन कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। अगर विराट कोहली दूसरा वनडे खेलते हैं तो वह बाराबती स्टेडियम में शतक लगा सकते हैं। टीम इंडिया और फैंस भी कोहली से बेहतरीन पारी की उम्मीद कर रहे हैं। 
कोहली इस समय फॉर्म से जूझ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में भी वह फेल हुए थे। इसलिए सभी की नजरें अब कटक वनडे पर हैं। हालांकि, आंकड़ें देखें तो कोहली का बल्ला इस मैदान पर शांत ही रहा है। ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करना बेईमानी होगी। 
कोहली के आंकड़े
कटक के बाराबती स्टेडियम में कोहली के आंकड़ें देखे जाएं तो वो चिंताजनक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस मैदान पर अभी तक कुल चार वनडे मैच खेले हैं और इनमें से एक भी मैच में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। इन चार मैचों में कोहली ने कुल 118 रन बनाए। कोहली ने इस मैदान पर एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ भी खेला है जिसमें वह सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक मैच में 22 रनों की पारी खेली थी। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने इस मैदान पर कुल दो मैच खेले हैं जिनमें 88 रन बनाए हैं। इनमें से एक मैच में उनके बल्ले से 85 रन निकले थे। ये आंकड़े परेशान करने वाले हैं जो भारत की चिंता को बढ़ा सकते हैं। 
कोहली को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है और इसका कारण उनका बल्ला रहा है। कोहली का बल्ला जब चलता है तो फिर किसी भी टीम की रूह कांप जाती है। मैदान चाहे कोई भी हो, उस मैदान पर कोहली के आंकड़ें चाहे जैसे हों, कोहली में इतना दम है कि वह कहीं भी किसी के खिलाफ भी शतक जमा सकते हैं। 
कोहली को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि अतीत में उनका किस मैदान पर कैसा प्रदर्शन रहा है। इस समय कोहली को रुों की जरूरत है और इस बात को वो जानते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से कोहली के लिए बाकी बचे दो मैच बेहद अहम हैं जिनमें वह अच्छी और लंबी पारियां खेल अपनी फॉर्म हासिल करना चाहते हैं।

Loading

Back
Messenger