Breaking News

IND vs ENG 2nd T20 Weather: भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी20, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 25 जनवरी को चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहली मुकाबला कोलकाता में खेला गया था। भारत को इस मैच में सात विकेट से जीत मिली थी। भारतीय टीम चाहेगी कि वह ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ले, वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी। अगर मैच के दौरान चेन्नई के मौसम की बात करें तो ये खिलाड़ियों का पूरा साथ दे सकता है। 
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के मौसम की बात करें तो फैंस के लिए खुशखबरी है। शनिवार को बारिश की आशंका ना के बराबर है। चेन्नई का मौसम ज्यादातर गर्म रहता है। लेकिन शनिवार को मौसम में थोड़ी नमी रह सकती है। तापमान की बात करें तो ये 23 डिग्री से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में बगैर मोहम्मद शमी के इंग्लैंड को आसानी से धूल चटा दी थी। अर्शदीप सिंह की अगुवाई में भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया था। चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। भारत ने पहले मैच में अर्शदीप सिंह के रूप में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज खिलाया था। टीम इंडिया चैंपियंस ट्ऱफी से पहले शमी से गेंदबाजी करा के उनका मैच फिटनेस टेस्ट करना चाहेगी। हालांकि, जिस तरह से कोलकाता में भारत ने स्पिनर्स खिलाए थे उसी तरह चेन्नई में भी देखने को मिल तो हैरानी नहीं होगी। 

Loading

Back
Messenger