Dravid on Kohli’s availability for the next match-
“ It’s best to ask the selectors. Selectors will be in better position to tell you as they are going to announce the squad in few days. We will connect with him and find out. “— Vimal कुमार (@Vimalwa) February 5, 2024
विराट कोहली की गौरमौजूदगी में अभी तक के खेल में मध्यक्रम लड़खड़ाता हुआ दिखाई दिया है। श्रेयस अय्यर, जिन्हें कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, अब तक उनकी तरफ से भी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली है। अभी तक अय्यर ने 26 की औसत से महज 104 रन बनाए हैं।