Breaking News

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विराट कोहली पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया है। वहीं अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। आखिरी तीन मैचों के लिए चयनकर्ता जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करेंगे। कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 
दरअसल, तीसरे मैच में कोहली की मौजूदगी को लेकर द्रविड़ ने कहा कि चनयकर्ताओं से पूछना सबसे अच्छा है। चयनकर्ता आपको बताने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे क्योंकि वे कुछ दिनों में टीम की घोषणा करने वाले हैं। हम उससे जुड़ेंगे और पता लगाएंगे। 

विराट कोहली की गौरमौजूदगी में अभी तक के खेल में मध्यक्रम लड़खड़ाता हुआ दिखाई दिया है। श्रेयस अय्यर, जिन्हें कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, अब तक उनकी तरफ से भी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली है। अभी तक अय्यर ने 26 की औसत से महज 104 रन बनाए हैं। 

Loading

Back
Messenger