भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा। राजकोट टेस्ट भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए ऐतिहासिक होना तय है। राजकोट रविंद्र जडेजा का होमटाउन है और यहां अश्विन का इतिहास रचना तय है। जडेजा ने भी इस बात का दावा ठोक दिया है कि उनके होमटाउन में अश्विन इतिहास रचेंगे।
दरअसल, आर अश्विन 499 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में राजकोट टेस्ट में अगर वो एक विकेट भी झटक लेते हैं तो वो टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लेंगे। इसलिए उन्हें सिर्फ 1 विकेट की दरकार है, अब तक शुरुआती दो टेस्ट में अश्विन ने जिस तरह की गेंदबाजी की है, उसे देख यही लगता है कि वो एक विकेट लेने में आसानी से कामयाब हो जाएंगे।
बीसीसीआई ने राजकोट टेस्ट से पहले रविंद्र जडेजा की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो मीडिया के सवाल के जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अश्विन के 500 विकेट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, जाहिर है मैं बहुत उत्साहित हूं, मैं उसके साथ 12-13 सालों से खेल रहा हूं और 500 टेस्ट विकेट पूरे कर इस माइलस्टोन को हासिल करना बहुत बड़ी चीज है। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं मुझे लगा था कि वो पहले मैच में ही अपने 500 विकेट पूरे कर लेगा। लेकिन ठीक है भाग्य में लिखा है कि मेरे होमटाउन राजकोट में पूरे होंगे तो कर लेगा।
Local lad @imjadeja has a special wish for @ashwinravi99, who is one wicket away from 5⃣0⃣0⃣ Test wickets 😃👌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zGn1B8IZrb
— BCCI (@BCCI) February 14, 2024
गौरतलब है कि, अभी तक भारत और इंग्लैंड के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में अश्विन ने 9 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 6 विकेट झटके जबकि दूसरे में उन्हें 3 विकेट की सफलता मिली।