Breaking News

सरफराज खान ने डेब्यू मैच में मचाया तहलका, 48 गेंदों में जड़ी फिफ्टी

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच में सरफराज खान को लंबे समय के बाद डेब्यू का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने नंबर 5 पर उतर कर बेहतरीन गेंदबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने 48 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर सबको अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। 
सरफराज खान ने 61 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए। सरफराज जब भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम मजबूत स्थिति में थी। कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई सालों से अपने बल्ले के दम पर राज करने वाले सरफराज खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में उसी तरह का शाही अंदाज दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। 

इससे पहले मुकाबले की शुरुआत में पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप सौंपी। इस दौरान उनके पिता और पत्नी भी मैदान पर मौजूद थे। सरफराज को डेब्यू कैप मिलते ही उनके पिता और पत्नी दोनों ही भावुक हो गए। 

Loading

Back
Messenger