Breaking News

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का जलवा बरकरार, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी चल रह रहा है। इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय पहली पारी में अर्धशतक जड़ दिया है। जायसवाल की तरफ से चौथे टेस्ट में शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली है। उन्होंने ये शतक शुभमन गिल के साथ साझेदारी करते हुए जड़ा। 
यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में यशस्वी दो-दो दोहरा शतक जमा चुके हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन की पारी खेलने के बाद राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 214 रन ठोके थे। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा, शुबमन गिल, रजत पाटीदार और रविंद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया है। 

वहीं इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए। इस दौरान जो रूट की नाबाद 122 रन की पारी और ओली रॉबिन्सन (58) के साथ उनकी आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए।

Loading

Back
Messenger