धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने पांच और आर अश्विन ने चार विकेट निकाले। एक सफलता रविंद्र जडेजा को भी मिली है।
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली ने अर्धशतक जड़ा। इंग्लिश टीम ने पहले दिन लंच ब्रेक तक 2 विकेट खोए थे, लेकिन दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। जहां इंग्लिश टीम ने 6 विकेट गंवाए। तीसरे सेशन की शुरुआत में ही इंग्लैंड को दो झटके लगे और टीम 218 पर सिमट गई।
में ही इंग्लैंड को दो झटके लगे और टीम 218 पर सिमट गई।
कुलदीप यादव ने बेन डकेट का शिकार कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लंच ब्रेक से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को आउट कर भारत को दूसरा विकेट दिलाया। इसके बाद कुलदीप ने ही सेट बल्लेबाज जैक क्राउली को 79 रन पर पवेलियन भेज दिया। कुलदीप ने चौथे विकेट के रूप में जॉनी बेयरस्टो (29) को आउट किया।
वहीं इंग्लैंड को 5वां झटका 175 के स्कोर पर लगा जब रविंद्र जडेजा ने जो रूट (26) को एलबीडब्लूय किया। कुलदीप यादव ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को LBW आउट कर पंजा खोला। अश्विन को 100वें टेस्ट में टॉम हार्टली के रूप में पहली सफलता मिली, इसी ओवर में उन्होंने मार्क वुड का भी शिकार किया। अश्विन टी ब्रेक के बाद बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन को चलता किया।