Breaking News

सरफराज खान की बेहतरी बल्लेबाजी, टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा

धर्मशाला में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम का अभी तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पहले यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुबमन गिल ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अब सरफराज खान का बल्ला भी इंग्लैंड के खिलाफ खूब चला। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। 
बता दें कि, सरफराज खान का ये अर्धशतक देवदत्त पडिक्कल के साथ साझेदारी के दौरान आया। पहले तो सरफराज ने अपनी पारी की शुरुआत धीरे की और फिर जैसे जैसे वह पिच पर टिके रहे तो बड़े शॉट जड़ने शुरू कर दिए। हालांकि, बाद में वह शोएब बशीर की गेंद पर जो रूट को अपना कैच थमा बैठे। इस दौरान उन्होंने 60 गेंदों में 56 रन की अहम पारी खेली। इसमें उनके द्वारा 8 चौके और 1 छक्का लगाया गया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड को भारतीय टीम ने महज 218 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। भारत के लिए स्पिनर्स ने कहर बरपाते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों का जीना दूभर किया था। इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्रॉली ने सबसे बड़ी 79 रनों की पारी खेली थी। 

गौरतलब है कि, भारतीय टीम सीरीज में पहले से ही 3-1 से आगे चल रही हैं। ऐसे में ये मैच जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करने उतरी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे।

Loading

Back
Messenger