Breaking News

IND vs ENG 4th Test: आकाश दीप ने इंग्लैंड पर बरपाया कहर, डेब्यू टेस्ट में झटके तीन विकेट

रांची टेस्ट मैच के लिए भारत की ओर से आकाश दीप को डेब्यू कैप मिली। वहीं जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रांची टेस्ट से आराम दिया गया है और उनकी जगह आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले ही अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है। आकाश दीप ने मैच के पहले दिन लंच ब्रेक से पहले तक 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। 
आकाश ने इंग्लिश टीम के तीन इनफॉर्म बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इतना ही नहीं जैक क्राउली को तो उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार क्लीन बोल्ड किया, हालांकि एक बार वो नो बॉल के चलते क्राउली बच गए थे। 
आकाश दीप ने अपने दूसरे ही ओवर में क्राउली को क्लीन बोल्ड कर दिया गया था। लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। आकाश दीप समेत टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी सेलिब्रेशन शुरू कर चुके थे, लेकिन अंपायर के नो बॉल का इशारा देते ही आकाश का चेहरा थोड़ा लटक सा गया, लेकिन उन्होंने यहां हार नहीं मानी और लगातार अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते रहे। 

आकाश ने अपने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन डकेट का विकेट चटकाया। डकेट ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में 153 रनों की धांसू पारी खेली थी। इसके बाद आकाश दीप ने ओली पोप को दो गेंदों के अंदर ही एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। पोप को अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया और पोप को आउट करार दिया गया। इसके बाद जैक क्राउली का विकेट भी आकाश दीप की झोली में गिरा। इस तरह से आकाश दीप ने 6 ओवर में पूरेकरने से पहले ही अपने खाते में तीन विकेट डाल दिए।

Loading

Back
Messenger