Breaking News

IND vs ENG: शर्मा क्यों रहा पूरा स्ट्रेच… टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने यशस्वी जायसवाल के कैच पर दी प्रतिक्रिया- Video

भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया है। इंग्लैंड ने काफी बढ़िया शुरुआत कर ली थी क्योंकि फिल साल्ट और बेन डकेट तेजी से रन बनाते हुए एकसाथ 75 रन जोड़ चुके थे। पहले नौवें ओवर में साल्ट रन आउट हुए, उससे अगले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अंदाज में कैच लपक कर बेन डकेट को 32 के स्कोर पर आउट करने में अहम योगदान दिया। 
 
जायसवाल ने पीछे की ओर भागते हुए कैच पकड़ा था, इसलिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। अब अक्षर पटेलन ने उनके खूब मजे लिए हैं। भारत की नागपुर वनडे में 4 वनडे से जीत के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के प्लेयर्स जायसवाल के मजे लेते दिखे। 
अक्षर पटेल से यशस्वी जायसवाल के कैच पर सवाला पूछ गया। उन्होंने कहा कि, मैं ही उस पोजीशन पर खड़ा था, जहां से ये सब पता चल रहा था कि जायसवाल ने कैच को पड़कने के लिए क्या-क्या प्रतिक्रिया दी। उसने नीचे देखकर एक बार स्प्रिंट भी मारी तो मुझे लगा कि उनका फोकस चला गया है। लेकिन उन्होंने अपनी पूरी बॉडी को स्ट्रेच करके कैच पकड़ा था और मैंने ये सब देखा था। मेरी नजर में ये बहुत बढ़िया कैच था। 
इसी वीडियो क्लिप में अक्षर पटेल ने यशस्वी जायसवाल के मजे लेते हुए कहा कि, अरे शर्मा क्यों रहा है यार। पूरा स्ट्रेच करके ही तो कैच पकड़ा था, तो उसमें कोई दिग्गज नहीं है भाई। बहुत बढ़िया कैच। 
भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि, मुझे लगा कि जायसवाल तो भाग रहे हैं, लेकिन गेंद भी आगे की ओर भागी जा रही थी। मैं मन ही मन कह रहा था कि प्लीज पकड़ लो, ये विकेट भी अहम है। मुझे एक ही बात अच्छी लगती है कि जायसवाल के हाथ अच्छे हैं। मैं बोल रहा था कि सिर्फ गेंद तक पहुंच जाओ, तुम कैच आराम से पकड़ लोगे। 

Loading

Back
Messenger