Breaking News

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 पेसर्स को मिला मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज बुधवार 22 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज में कुल 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इसका पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस प्लेइंग इलेवन में इंग्लिश टीम ने 4 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है।

कप्तान जोस बटलर की जगह फिल सॉल्ट को विकेटकीपिंग दी गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पहली ही बता दिया कि कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में बटलर विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। प्लेइंग-11 के सामने आने के बाद ये साफ हो गया कि बटलर की जगह फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग की भूमिका में नजर आएंगे। 

फिल साल्ट विकेटकीपिंग के अलावा बेन डकेट के साथ की शुरुआत करेंगे। वहीं कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। गस एटकिन्सन और जेमी ओवरटन के अलावा तेज गेदंबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। लियाम लिविंगस्टोन के रुप में धाकड़ ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैबेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, गस एटकिन्सन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

Loading

Back
Messenger