Breaking News

IND vs ENG: इस दिन भारत पहुंचेगी इंग्लिश टीम, शोएब बशीर को वीजा मिलने में हो रही देरी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए इंग्लिश टीम को भारत दौरे पर आना है। लेकिन उससे पहले जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड टीम अबूधाबी में ट्रेनिंग कर रही है। साकिब महमूद को वीजा मिलने में देरी के कारण ट्रेनिंग कैंप से बाहर होना पड़ा। पहला टी20 बुधवार 22 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम शुक्रवार को कोलकाता पहुंचेगी। ईसीबी को उम्मीद है कि इससे पहले मामले सुलझ जाएगा। भारत के लिए वीजा मिलने में देरी पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए एक आम समस्या है। 

बता दें कि, पिछले साल जब इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी तब शोएब बशीर को वीजा मिलने में देरी के कारण हैदराबाद में इंग्लैंड के पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। 6 साल पहले वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण महमूद को भारत दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम से बाहर होना पड़ा था। 

ईसीबी ने मामले में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, लेकिन माना जा रहा है कि उसे उम्मीद है कि महमूद टीम के साथ फ्लाइट में सवार होने के लिए समय पर अपना वीजा हासिल कर लेंगे। इंग्लैंड की टी20 टीम में शामिल पाकिस्तानी मूल के दो अन्य खिलाड़ियों आदिल राशिद और रेहान अहमद को पहले ही वीजा मिल चुका है। 

शाकिब महमूद को भारत दौरे से पहले अबू धाबी में पेस-बॉलिंग कैंप में जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और मार्क वुडे के साथ जुड़ना था। इसकी देखरेख जेम्स एंडरसन बतौर फॉस्ट बॉलिंग कंसल्टेंट कर रहे हैं लेकिन वीजा प्रक्रिया के तहत शाकिब को अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ा, इसलिए वे यात्रा करने में असमर्थ थे।  

Loading

Back
Messenger