Breaking News

कन्कशन सब्सटीट्यूट पर आखिरकार गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है। भारत इस सीरीज को 4-1 से जीतने में सफल रहा। पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया। इस जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरकार कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उतारा गया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन समेत कई क्रिकेट क्रिटिक ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे। 
बता दें  कि, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के सिर पर गेंद लग गई थी, जिसके कारण वह मैच में आगे नहीं खेल पाए थे। नियमों के अनुसार भारत ने उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया। इंग्लैंड की टीम और केवन पीटरसन ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और इसे भारत का रणनीतिक कदम बताया। 
केविन पीटरसन का मानना था कि भारत ने कनकशन सब्स्टीट्यूट के नियमों का फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि दुबे की जगह राणा को शामिल करना लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था, बल्कि इससे भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मिल गया। 
वहीं सीरीज खत्म होनेके बाद स्टार स्पोर्ट्स पर जब गौतम गंभीर से इस विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि, अगर वो खेलता। तो आज चार ओवर जरूर फेंकता!
गंभीर ने इस पूरे विवाद को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने इस पूरे विवाद को बेवजह का मुद्दा बताया और कहा कि क्रिकेट में इस तरह की चर्चाएं हमेशा होती रहती है।  

Loading

Back
Messenger