Breaking News

IND vs ENG : भारत के लंच तक तीन विकेट पर 118 रन, जीत से 74 रन दूर

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक तीन विकेट पर 118 रन बना लिये और उसे जीत के लिये 74 रन की जरूरत है।

रोहित शर्मा ने 81 गेंद में 55 रन बनाये जबकि यशस्वी जायसवाल ने 37 रन बनाकर उनके साथ 84 रन की साझेदारी की।
रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हो गए। शुभमन गिल 18 और रविंद्र जडेजा तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।

Loading

Back
Messenger