विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गए जेम्स एंडरसन, कहा- शर्म की बात है…
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/03/james-anderson_large_1249_150-822x483.webp)
भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर निराशा जताई है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कोहली की अपार प्रतिभा को भी स्वीकार किया है।
दरअसल, जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी का सामना करने का अवसर गंवा दिया है। उन्होंने और विराट कोहली के बीच वर्षों से चली आ रही कड़ी प्रतिद्वंद्विता को स्वीकार करते हुए कहा कि, ये शर्म की बात है कि वह सीरीज का हिस्सा नहीं रहे।
एंडरसन ने आगे कहा कि जहां वह और इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी विराट के सीरीज के लिए मौजूद नहीं होने से नाखुश हैं, वहीं घर पर कुछ फैंस खुश होंगे।
इंग्लिश दिग्गज ने आगे कहा कि, सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में आप चाहते हैं कि उनके जैसा खिलाड़ी आपके खिलाफ खेले। मुझे लगता है कि इंग्लिश फैंस खुश होंगे, क्योंकि वह एक स्तरीय खिलाड़ी हैं। मैंने देखा कि पिछले कुछ वर्षों में उनके सामने गेंदबाजी करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण रहा है। ये शर्म की बात है कि कोहली गायब हैं।