भारत के हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद आईसीसी ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाई है। दरअसल, इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को रन लेते समय बुमराह ने जानबूझकर रोकने की कोशिश की थी। रविवार को हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी ने पहले टेस्ट मैच के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए बुमराह को लताड़ा है।
बता दें कि, बुमराह को प्लेयर और प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ कार्मिक के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। आप अंतर्राष्ट्रीय मैच में किसी खिलाड़ी, अंपायर, सपोर्ट स्टाफ, मैच रेफरी या किसी अन्य अधिकारी या व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा बुमराह के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एख डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। ये उनका 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था।
Jasprit Bumrah has been handed 1 Demerit Point for deliberately coming in Ollie Pope’s way. pic.twitter.com/o8gBzC0wjP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2024
दरअसल, हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर की ये घटना है। जब फॉलो थ्रू पूरा करने के बाद, जब बल्लेबाज रन लेने के लिए गया तो बुमराह ने जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में कदम रखा, जिससे अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ। जसप्रीत बुमराह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं थी।