Breaking News

इस पूर्व क्रिकेटर का दावा, कहा- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में महज 2 हफ्ते से भी कम का समय है। अभी तक भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान जनवरी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह को पीठ में समस्या हुईथी। इसके बाद से वह मैदान से दूर हैं। फिलहाल, वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्यू किया। 
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ हर्षित राणा का वनडे डेब्यू इस बात का संकेत है कि जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्धता की संभावना काफी कम है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने भारत-इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में हर्षित के चयन का विश्लेषण करते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज के खेलने से अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी में और देरी हो गई है। 
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, हर्षित राणा का डेब्यू मुझे क्या बता रहा है? मुझे बता रहा है कि जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्धत की संभावना बहुत कम है। आपने इसी वजह से हर्षित का डेब्यू कराया है। क्योंकि आप सोच रहे हैं अगर चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह नहीं होंगे और मुझे हर्षित को ले जाना होगा क्योंकि सिराज से आगे हैं वो इस समय। फिर बिना डेब्यू के वहां ले जाना वो दिल थोड़ा तेज धड़केगा भी आपका तो आपने डेब्यू करा दिया। अर्शदीप का कब आप वापसी कराओगे वनडे क्रिकेट में ये बड़ा सवाल है। क्योंकि बहुत समय से वह भी तो वनडे नहीं खेले हैं। हर्षित का डेब्यू मुझे संकेत देता है कि शायद बुमराह नहीं होंगे। 
नागपुर में खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में हर्षित राणा के अलावा यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया। घुटने की चोट के कारण विराट कोहली नहीं खेले। दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हो सकते हैं। कोहली की वापसी पर यशस्वी को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा हर्षित की जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता है। अर्शदीप को भी गेमटाइम की जरूरत है। 

Loading

Back
Messenger