Breaking News

England Playing XI vs India: इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में किए दो बदलाव, शोएब बशीर करेंगे टेस्ट डेब्यू

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषण कर दी है। शुक्रवार यानी 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की टीम में 2 बदलाव हुए हैं। हैदराबाद टेस्ट की तरह टीम ने एक बार फिर से 3 स्पिनर्स और 1 तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया है। चोटिल जैक लीच की जगह शोएब बशीर को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा। इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन लेंगे। 

इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। हैदराबाद टेस्ट में शुरुआत में पिछड़ने के बाद इंग्लिश टीम ने शानदार शुरुआत की थी। ओली पोप की बेहतरीन पारी और स्पिनर टॉम हार्टले की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से मात दी। विशाखापट्टनम टेस्ट की बात करें तो जैक लीच के बाहर होने से इंग्लैंड का स्पिन आक्रमण कमजोर दिख रहा है। रेहान अहमद के पास 2 टेस्ट का अनुभव है, टॉम हार्टले महज 1 टेस्ट खेले हैं। वहीं शोएब बशीर अपना डेब्यू करेंगे। इसके अलावा जो रूट भी एक विकल्प हैं। 

भारत के सामने बड़ी मुश्किल

 वहीं दूसरी तरफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत की परेशानी खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ा दी है। विराट कोहली निजी कारणों से दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी अनुभवहीन हो गई है। रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को ही डेब्यू का मौका मिलेगा। इसके अलावा कुलदीप यादव और वॉशिगंटन सुंदर में से भी किसी एक को ही चुना जाएगा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हर्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

 

Loading

Back
Messenger