Breaking News
-
बुधवार को इंजन में खराबी के कारण उत्तरी गोवा के कैलंगुट समुद्र तट पर एक…
-
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे…
-
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक रहे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अब…
-
दिल्ली की सत्ता पर पिछले 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी ने अगले साल…
-
नागपुर । महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय जनवरी के…
-
कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। कैंसर का नाम सुनते ही लोगों के दिलों…
-
सेंचुरियन । पाकिस्तान के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला जीतकर दक्षिण अफ्रीका…
-
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अगले साल होने जा रहे…
-
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उलझे हुए हैं। मंगलवार…
-
70वीं बीपीएससी परीक्षा की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बिहार लोक…
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। बता दें कि बाकी के बचे तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं सवाल ये उठता है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? वहीं कहा जा रहा है कि ध्रुव जुरेल को केएस भरत की जगह डेब्यू का मौका मिल सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज खान, ध्रुव जुरेल या केएस भरत में से कौन तीसरा टेस्ट खेलेगा।
जहां ध्रुव जुरेल की बात करें तो वह टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल हैं। जुरेल को अबतक मौका नहीं मिला है। पिछले टेस्ट में केएस भरत का प्रदर्शन बतौर विकेटकीपर कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीसरे टेस्ट में ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। ध्रुव ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच साल 2022 में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलकर डेब्यू किया था। उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा 34 कैच और 2 स्टंप भी अपने नाम विकेटकीपर के तौर पर करने में सफल रहे हैं। वहीं वो 10 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं जिसमें 189 रन बनाए हैं।
सरफराज खान एक ऐसा नाम है जो घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण सीनियर टीम में आने में सफल रहे हैं। लेकिन अब तक उनका डेब्यू करने का सपना पूरा नहीं हो सका। लेकिन जिस तरह से अब तीसरे टेस्ट के लिए समीकरण बन रहे हैं उससे लगता है कि इस बार उनका डेब्यू का सपना पूरा हो जाएगा। दरअसल, श्रेयस अय्यर टीम में नहीं हैं और केएल राहुल अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में मध्यक्रम के लिए सरफराज को मौका मिल सकता है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 45 मैच में 3912 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में सरफराज के नाम 37 मैच में 629 रन दर्ज हैं।
केएल भरत ने अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं। कुल 221 रन 20 की औसत के साथ बनाने में वह सफल रहे हैं। बल्लेबाजी में भरत ने अबतक कोई बड़ा कारनामा नहीं किया है और ना ही विकेटकीपिंग से उन्होंने कुछ अलग कर दिखाया है। वह महज औसत खिलाड़ी बन कर रह गए हैं। दूसरे टेस्ट में उनकी विकेटकीपिंग भी प्रभावित नहीं कर पाई। उन्होंने भारत ने अबतक 18 मैच और एक स्टंप किए हैं। अब टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या सोचता है यो तो समय ही बताएगा।