Breaking News

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़कर दिग्गजों को पछाड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा कीर्तिमान रच डाला है। जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने नागपुर में खेले गए वनडे मैच में कुल 3 विकेट अपने नाम कर ये इतिहास रचा है। इसके अलावा जडेजा ने भारत और इंग्लैंड वनडे मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में उन्होंने जेम्स एंडरसन के 40 विकेटों के रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया है। 
रविंद्र जडेजा से पहले पांच भारतीय गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। इस सूची में पहले स्थान पर अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 935 विकेट हैं। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव भी शामिल हैं। 
अनिल कुंबले-953 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 765 विकेट
हरभजन सिंह-703 विकेट
कपिल देव- 687 विकेट
रविंद्र जडेजा 600 विकेट 
वहीं जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहला विकेट जो रूट का लिया। रूट क्रीज पर डट कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 19 रन के स्कोर पर जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने जैकब बैथेल का विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाई। बैथेल ने 51 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली। उन्होंने मैच में आदिल रशीद को क्लीन बोल्ड करते हुए मैच का तीसरा विकेट भी लिया। 

Loading

Back
Messenger