Breaking News

इंग्लैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने जड़ा शतक, होम ग्राउंड पर बरसे रन

 भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन में जडेजा ने 198 गेंदों में 100 रन पूरे किए। इससे पहले रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी खेली। जडेजा अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। 
रविंद्र जडेजा का टेस्ट में ये चौथा शतक है। जडेजा ने भारतीय पारी के 82वें ओवर में एक रन लेकर शतक पूरा किया। 
 
जडेजा ने शतक पूरा करने के बाद कोई बड़ा जश्न नहीं मनाया। क्योंकि एक गेंद पहले ही उनकी गलती के चलते डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान रन आउट हो गए। सरफराज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 66 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। 
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले सत्र में अपने तीन विकेट 33 रन में ही गंवा दिए। जिसके बाद कप्तान रोहित और जडेजा ने बखूबी मोर्चा संभाला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए अभी तक 204 रन जोड़े। उन्होंने दूसरे सत्र में इंग्लैंड को एक भी सफलता हासिल नहीं करने दी। इस ऑल राउंडर ने लेग साइड में रन बटोरे और विकेट के बीच दौड़ शानदार रही। उन्होंने अपनी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करके रन बटोरे। 

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली ने एख विकेट लेकर इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। वुड की गेंदबाजी के कारण भारत को शुरू में कुछ करारे झटके सहने पड़े। पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल कुछ खास योगदान नहीं दे पाए तथा बुव की उछाल लेती गेंद पर स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे। 

Loading

Back
Messenger