Breaking News

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली और जसप्रीत बुमराह! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी वनडे सीरीज

फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा लेकिन उससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। ये 3 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से खेली जाएगी। वहीं कहा जा रहा है कि, इस सीरीज से भारत के तीन दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बाहर रह सकते हैं। 
दरअसल, स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है। बुमराह के अलावा रोहत और विराट भी एकदिवसीय सीरीज नहीं खेलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहल भारत की ये आखिरी 50 ओवर की सीरीज होगी। 
स्पोर्ट्स तक के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण ये तीनों दिग्गजों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया  जाएगा। चयन समिति टीम पर आखिरी फैसला करेगी। रोहित, विराट और जसप्रीत बुमराह वर्तमान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। 

Loading

Back
Messenger