Breaking News

यशस्वी जायसवाल की पारी से प्रभावित हुए सचिन तेंदुलकर, तारीफ में लिखे महज दो शब्द

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दमदार पारी खेलते हुए अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया। सीरीज के पहले टेस्ट में 80 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी ने अपनी दमदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और यादगार पारी खेली। उनकी पारी को देखकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी काफी खुश हैं।
 
सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी के शतक के बाद उनकी फोटो शेयर करते हुए महज दो शब्दों का एक ट्वीट लिखा कि लेकिन ये दो शब्द पूरी दास्तान समझाने के लिए काफी हैं। 
टीम इंडिया में पहुंचने से पहले यशस्वी का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। इंग्लैंड के क्वॉलिटी बॉलिंग अटैक का उन्होंने जिस तरह से सामना किया है, वह सच में तारीफ के काबिल है। 
यशस्वी ने छक्के के साथ शतक पूरा किया, उन्होंने शतक पूरा किया इसके बाद जिस तरह से उसे सेलिब्रेट किया, वह भी देखने लायक था। यशस्वी के इस खास शतक पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, यशस्वी भव:।। मास्टर ब्लास्टर का ये ट्वीट यशस्वी के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। 

मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित के साथ यशस्वी ने पारी का आगाज किया। 40 रनों पर रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा।

 
फिलहाल, दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। जहां स्टंप तक यशस्वी 179 रन और आर अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन है। 

Loading

Back
Messenger