धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मैच के पहले दिन जहां रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लिश गेदंबाजों की जमकर परेशान किया वहीं मैच के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल ने इस कहानी को आगे बढ़ाया। रोहित और गिल ने मिलकर तेजी से रन बनाए। इसके साथ ही गिल ने अपनी फिफ्टी पारी के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद पर एक ऐसा सिक्स लगाया कि एंडरसन को भी दिन में ही तारे नजर आ गए।
दरअसल, 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिल ने स्टेप आउट करके एंडरसन के सिर के ऊपर से दमदार छक्का लगाया। एंडरसन की ये गेंद करीब 131 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी, गिल ने स्टेप आउट किया और एकदम प्यार से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया।
मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पकड़ काफी ज्यादा मजबूत कर ली है। धर्मशाला में टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। इंग्लैंड को जैक क्राउली और बेन डकेट ने मिलकर सधी हुई शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े।
English breakfast, @bhogleharsha 😄#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/lpGcswxqHj
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2024
डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ओली पोप मजेदार अंदाज में स्टंप आउट हो गए। जैक क्राउली ने 79 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। यही कारण है कि इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ही सिमट गई। भारत सीरीज में पहली ही 3-1 से अजेय बढ़त बना चुका है।