Breaking News

मोहम्मद शमी खेल सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20, बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल ने दिए बड़े संकेत

भारत और  इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाज कोच मोर्ने मोर्कल ने मोहम्मद शमी की वापसी के संकेत दिए हैं। मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मै के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। हालांकि इस मुकाबले में वो कमाल नहीं दिखा पाए थे। और तीन ओवर में उन्होने 25 रन खर्च किए थे। जिसके बाद अगले मैच में शमी को आराम दिया गया था।
मोहम्मद शमी ने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के लिए खेला था। भारत के गेंदबाज कोच मोर्न मार्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, वॉर्म-अप मैच में वह अच्छा दिख रहा है। उसे अगले मुकाबले में शायद मौका मिलने वाला है। हम देखेंगे कि चीजें कैसे चलती है लेकिन टीम में उसे वापस देखकर उत्साहित हैं। उनके द्वारा ट्रेनिंग के दौरान अपने अनुभव और ज्ञान को शेयर करना इस युवा गेंदबाजी यूनिट और भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है, इसलिए शमी का टीम में वापस आना बहुत अच्छा है। 
अनुभवी तेज गेंदबाज शमी को रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफीमें खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। 

Loading

Back
Messenger