#TeamIndia will be wearing Black Armbands in memory of the legendary Bishan Singh Bedi before the start of play against England in the ICC Men’s Cricket World Cup 2023.#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
बता दें कि, महान खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने लंबी बीमारी के कारण सोमवार को 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बेदी को भारत के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट झटके और साथ ही इनमें से 22 मैचों में भारत की कप्तान भी की। बेदी ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और अपना आखिरी टेस्ट वह 1979 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे।