Breaking News

IND vs ENG Test: 20 जनवरी को भारतीय खिलाड़ी हैदराबाद में होंगे इकट्ठा, राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू करेगी। कोच ने कंफर्म किया है कि हैदराबाद में 20 जनवरी से आगामी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा। भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 मैच में हराकर तीन मैच की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। 
टी20 टीम में मौजूद खिलाड़ियों को दो दिन का ब्रेक मिला है, इसके बाद वह हैदराबाद में भारतीय कैंप से जुड़ेंगे। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और आवेश खान ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि ब्रेक से लौटने के बाद टीम से जुड़ेंगे। 
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी। 2018 के बाद भारतीय टीम पहली बार पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ ही टीम ने इतनी लंबी सीरीज खेली थी। 2021 में पांचवां टेस्ट मैच कोविड महामारी के रिशेड्यूल किया गया था। 
जियो सिनेमा से राहुल द्रविड़ ने बात करते हुए कहा कि, ये दिलचस्प सीरीज होने जा रही है और इसका इंतजार है। इंग्लैंड अच्छी टीम है। वे काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। पांच मैच अगले कुछ महीने में काफी क्रिकेट होगा। पांच टेस्ट मैच खेले हुए काफी समय हो गया है। इसे खेलने में काफी कुछ मिलेगा। 
कोच द्रविड़ ने कहा कि, 20 को सभी के साथ वापस जुड़ने के लिए तैयार हूं। तैयारी के लिए कुछ दिन हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ महीने क्रिकेट खेलेंगे। 5 वेन्यू में उम्मीद है कि लोग टेस्ट क्रिकेट देखने और सपोर्ट करने आएंगे। 

Loading

Back
Messenger