Breaking News

IND vs ENG: रजत पाटीदार ने अपने करियर में बताया इन दो खिलाड़ियों का बड़ा रोल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने की दहलीज पर खड़े मिडिल ऑर्डर बैटर रजत पाटीदार ने कहा है कि वह विराट कोहली को देखकर अपनी बैटिंग में सुधार करने की लगातार कोशिश करते हैं, जबकि रोहित शर्मा से वह फील्ड प्लेसमेंट के बारे में सीखते हैं। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को लगी चोट के कारण 30 साल के पाटीदार को मौका मिल सकता है, जिन्होंने घरेलू सर्किट में मध्यप्रदेश के लिए काफी रन बनाए हैं।
 
पाटीदार ने बीसीसीआई टीवी पर कहा है कि, मैं नेट्स पर विराट कोहली बैटिंग देखता रहता हूं, खासकर उनका फुटर्वक और मूवमेंट। मैं उनसे सीखकर इन चीजों को अपनी बल्लेबाजी में लाने की कोशिश करता हूं। पाटीदार आईपीएल में कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं। कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। 
पाटीदार ने प्रदर्शन में लगातार निखार लाने की अपनी कोशिश के बारे में कहा कि, ये आसान नहीं है लेकिन मैं इस कोशिश में लगा हूं। इंदौर के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से उन्हें काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि, मैंने घरेलू सर्किट पर काफी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेला है। पिछली दो सीरीज से मैं राहुल सर से बात कर रहा हूं। रोहित भाई से काफी बात नहीं हुई है, लेकिन इस दौरे पर बैटिंग के बारे में बात हुई उनके अनुभवों से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। 
पाटीदार ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक बैटिंग करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, मैं आक्रामक बल्लेबाज हूं और घरेलू क्रिकेट से ही इसी तरह खेलता रहा हूं। ये मेरी आदत है और मैं इसी तरह से तैयारी करता हूं। मैं गेंदबाजों और फील्ड प्लेसमेंट को परखता हूं जिससे काफी मदद मिलती है। विराट कोहली ने जब निजी कारणों से पहले  दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया था, तब रजत पाटीदार को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था।  

Loading

Back
Messenger