Breaking News

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे डेब्यू, विराट कोहली प्लेइंग 11 से हुए बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले का टॉस टॉस से पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे में डेब्यू का मौका मिला है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को डेब्यू कैप दी वहीं हर्षित राणा को मोहम्दम शमी से कैप मिली। हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है। 
बता दें कि, ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये भारत की आखिरी वनडे सीरीज है। वह इसी सीरीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना संयोजन तैयार करेगा। 
जायसवाल ने टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित किया है और टीम में स्थायी जगह बनाई है। हालांकि, उन्हें अब तक वनडे में मौका नहीं मिला था। जायसवाल ने लिस्ट ए मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल ने 32 लिस्ट ए मैचों में 1511 रन बनाए हैं। जिसमें इस खिलाड़ी ने 5 शतक जड़े हैं। वह सात अर्धशतक भी लगा चुके हैं। यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस बल्लेबाज ने 43.44 की एवरेज से 391 रन बनाए थे। 
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

Loading

Back
Messenger