Breaking News

Yashasvi Jaiswal की बेहतरीन पारी, राहुल द्रविड़ को इस मामले में पछाड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 60 रन बनाने के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने एक बड़े रिकॉर्ड में हेड कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही वो अब विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। 
इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ दूसरे बल्लेबाज थे, लेकिन अब इस मामले में यशस्वी जायसवाल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और ये स्थान हासिल कर लिया है। जल्द ही वह पहले नंबर पर काबिज हो सकते हैं अगर वो विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दे। 
राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड में 4 मैचों की 6 पारियों में 602 रन बनाए थे। यशस्वी अभी चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इससे आगे बढ़ गए हैं। 
इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली का रिकॉर्ड अब टूटने की कगार पर है। कोहली ने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 8 पारियों में कुल 655 रन बनाए थे। 
इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली- 655 रन (2016)
यशस्वी जायसवाल- 603 (2024)
राहुल द्रविड़- 602 रन (2002)

Loading

Back
Messenger