Breaking News

इंग्लैंड टीम पर भड़के दिग्गज केविन पीटरसन, इस कारण अंग्रेजों को लताड़ा

इंग्लैंड टीम को भारत दौरे पर बहुत बुरी असफलता देखने को मिली। भारत के खिलाफ पहले पांच मैंचों की टी20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त झेलने का मिली। उसके बाद वनडे सीरीज भी उसे 3-0 से गंवानी पड़ी। इस दौरान अहमदाबाद वनडे में कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज में केवल एक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को अपने देश की टीम का ये फैसला खंजर की तरह चुभ रहा है। 

पीटरसन इंग्लिश टीम पर जमकर भड़के हैं। उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों को प्रतिबद्धता की कमी पर आड़े हाथ लिया। पीटरसन ने डिज्नी+हॉटस्टार पर इंग्लैंड की हार के बाद कहा कि, रवि शास्त्री और मैं ऊपर बात कर रहे थे कि इन लोगों ने कम से कम पिछले हफ्ते प्रैक्टिस तो की होगी। उन्होंने सिर्फ नागपुर मैच से एक दिन पहले एक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। उसके बाद से उन्होंने अभ्यास नहीं किया। केवल एक बल्लेबाज जो रूट ने नेट पर अभ्यास किया था। मुझे अफसोस है लेकिन आप उपमहाद्वीप में आकर वही गलतियां नहीं कर सकते। फिर तय करते हैं कि प्रैक्टिस नहीं करेंगे। 

उन्होंने कहा  कि, कोई भी खिलाड़ी चाहे वह पुरुष हो या महिला, ऐसा नहीं है जो किसी सीरीज में जाने के बाद तय करे कि मैं प्रैक्टिस के बिना बेहतर हो जाऊंगा। मुझे बेहद अफसोस हो रहा। जब मैंने सुना कि इंग्लैंड ने पहले मैच के बाद से अभ्यास नहीं किया तो मैं पूरी तरह हैरान रह गया। पीटरसन ने निराशाजनक हार के बावजूद नेट सेशन में हिस्सा लेने के बजाय गोल्फ खेलने वाले इंग्लिश प्लेयर पर भी कटाक्ष किया। पूर्व कप्तान ने कहा कि, मैं समझता हूं, इसका आनंद लें। ये आपके जीवन का सबसे अच्छा समय है। गोल्फ खेलें, अपना समय सबसे अच्छे से बिताएं। इंग्लैंड के लिए खेलना वाकई बहुत मजेदार है। लेकिन सच में आपको रन बनाने के लिए पैसे मिलते हैं। आपको क्रिकेट मैच जीतने के लिए पैसे मिलते हैं। आपको गोल्फ खेलने के लिए पैसे नहीं मिलते। ये गोल्फ टूर नहीं ये क्रिकेट टूर है।  

Loading

Back
Messenger