Breaking News

IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, हो सकते हैं कई बदलाव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले 1 जून को टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेला था। उस मैच में जहां रोहित शर्मा और संजू सैमसन ने ओपनिंग की थी वहीं तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत उतरे थे। हालांकि, टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को पटखनी दी थी। वहीं अब सवाल ये उठता है कि आयरलैंड के खिलाफ भारत की संयोजन के साथ उतर सकता है?
भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में विराट कोहली नहीं खेल पाए थे लेकिन जब भारतीय टीम मुख्य मुकाबले में खेलने के लिए उतरेगी तो उसमें कोहली खेलेंगे, इसमें ज्यादा शक नहीं होना चाहिए। 
रोहित-कोहली कर सकते हैं ओपनिंग?
कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। यानी यहां से यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है। वहीं तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत का आना तय सा लग रहा है। बांग्लादेश अभ्यास मैच में पंत और सैमसन ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेला था, लेकिन जब कीपिंग की बात आ तो ग्लब्स ऋषभ पंत को थमाए गए थे। यानी संजू सैमसन को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका शायद ना मिले। 
सूर्या-हार्दिक का खेलना तय
वहीं टॉप-3 बल्लेबाजों के बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का आना करीब तय है। वहीं नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस बीच संभावना ये भी है कि, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, ये दोनों मिलकर बतौर गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं। अगर दोनों ने दो-दो ओवर भी किए तो काम बन जाएगा। हालांकि, शिवम दुबे का फॉर्म इस वक्त कुछ खास नहीं चल रहा है। इसके बाद रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। ये दोनों गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपने हाथ दिखाने की काबिलियत रखते हैं। इसके बाद कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिरजा में से एक को मौका दिया जा सकता है। 
आयरलैंड के खिलाफ ये हो सकती है संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पेटल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिहं। 

Loading

Back
Messenger