Breaking News

इरफान पठान का बयान, कहा- भारतीय बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल की जगह नहीं?

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने जा रही है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मैच में भारत ने अपने संयोजन को परखा। इस मैच में ऋषभ पंत की तीसरे नंबर पर आजमाया गया और यशस्वी जायसवाल की जगह संजू सैमसन को रोहित के साथ ओपनिंग पर उतारा गया। इस बीच संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मुख्य मुकाबले में भी रोहित और जायसवाल की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी। 
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वॉर्म-अप मुकाबले में विराट कोहली शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को परखा गया और उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए खुद को साबित भी किया। इसके अलावा सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में निराश किया। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि पंत की तीसरे नंबर पर उतारना अच्छा फैसला है और कोहली इस स्थिति में ओपन कर सकते हैं। इसके चलते जायसवाल की जगह प्लेइंग 11 में बिल्कुल नहीं बनती है। 
स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर इरफान पठान ने कहा कि, मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल का ओपन करना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन प्रेक्टिस मैच देखने के बाद ऐसा लगता है कि शायद ये हो ना पाए और विराट कोहली व रोहित शर्मा ओपन करते हुए नजर आए। नंबर तीन पर ऋषफ पंत को रखने का आइडा मुझे बड़ा पसंद है। क्योंकि आपको लेफ्ट हैंड बल्लेबाज मिल जाएगा। खास तौर पर पंत अगर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हैं, तो दो ही खिलाड़ी 30 गज के दायरे से बाहर होते हैं। तो वहां जो ऑफ साइड में उनको फंसाया जाता है, वो नहीं हो सकेगा। जिससे पंत का अलग रूप देखने को मिलेगा। 
इरफान पठान की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादवस शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

Loading

Back
Messenger