Breaking News

IND vs IRE: भारत-आयरलैंड टीम के ये हैं सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबा ज, टी20 क्रिकेट के आंकड़े

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया शुक्रवार से आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डबलिन में शाम 7.30 बजे से होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज गंवाने के बाद भारत की इस सीरीज पर नजर होगी। 
 
बुमराह इस सीरीज में लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। बुमराह टी20 क्रिकेट में भारत के 11वें कप्तान बनेंगे और साथ ही ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। कमर में चोट के कारण बुमराह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार सितंबर 2022 में खेला था।  
बुमराह के अलावा फैंस की नजरें टीम इंडिया में पहली बार मौका पाने वाले रिंकू सिंह और जितेश शर्मा पर होंगी। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है। इसके अलावा शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर भी लंबे समय बाद मैदान पर दिखेंगे। इसके अलावा तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर अपना प्रदर्शन दिखा चुके के हैं। 
 
हेड टू हेड आंकड़ें
वहीं अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो, अब तक भारत-आयरलैंड के बीच 5 टी20 मैच खेले गए  हैं। इन पांचों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। भारत ने इनमें से 4 मैच आयरलैंड में और एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर जीता है। खास बात ये है कि भारत ने आयरलैंड में चारों मैच मालाहाइड ग्राउंड, डबलिन में जीते हैं।   
 
आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
इसके अलावा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा के नाम दर्ज हैं। हुड्डा ने यहां दो पारियों में 151 रन बनाए हैं। 
 
आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
वहीं आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के नाम हैं। उन्होंने 7 विकेट झटके हैं। 
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि विश्नोई। 
 
भारत के खिलाफ आयरलैंड स्क्वॉड 
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, रॉस अडायर, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, ​​थियो वैन वेर्कोम 

Loading

Back
Messenger