Breaking News

IND Vs NED, World Cup 2023: Virat Kohli आज बनाएंगे रिकॉर्ड, निकलेंगे Sachin से आगे

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप को 2023 खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दिवाली के मौके पर यानी 12 नवंबर को आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाना है। बेंगलुरु में दोपहर 2:00 बजे से होने वाला यह मुकाबला नीदरलैंड्स और भारतीय टीम के बीच में खेला जाएगा।
 
नीदरलैंड से खिलाफ होने वाला यह मैच रोमांच से भरपूर हो सकता है क्योंकि दिवाली के मौके पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने फैंस को खास तोहफा दे सकते हैं। दिवाली के मौके पर विराट कोहली अपने बल्ले से अगर शतक जड़ते हैं तो वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का इतिहास एक रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। वहीं विराट कोहली का बल्ला अगर चलता है तो नीदरलैंड्स की टीम की धज्जियां उड़ जाएगी।
 
बता दें कि विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के बेहद करीब है। इससे पहले पिछले हफ्ते 5 नवंबर को अपने जन्मदिन के दिन विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंद में नाबार्ड 101 रनों की शानदार पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।  विराट कोहली का यह शतक उनके करियर की 277 भी एकदिवसीय पारी में आया था, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 451 भी पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में कुल 49 शतक जड़े हैं। कोई और क्रिकेटर अब तक यह मुकाम हासिल नहीं कर पाया था लेकिन पिछले हफ्ते 5 नवंबर को विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के दिन ही 49 वर्ष शतक जड़ा और सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच में विराट कोहली ने फिर से शतकीय पारी खेली तो वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
 
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बार वर्ल्ड कप में बेहद शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में विराट के पहले से दो शतक और चार अर्ध शतक निकल चुके हैं। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की नाबार्ड बड़ी खेली थी जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन की नाबार्ड पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 95 रन बनाए थे और आउट हो गए। यानी अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप शतक से वह चूक गए थे।
 
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ विराट के बल्ले से 85 और 88 रनों की परी निकली थी। यानी वर्ल्ड कप में अब तक तीन बार विराट कोहली शतक के बेहद करीब पहुंचने के बाद आउट हुए हैं। अगर विराट कोहली आउट ना हुए होते तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड काफी पहले ही टूट गया होता। हालांकि नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में देश और दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस विराट कोहली के इस नए रिकॉर्ड को बनते हुए देखना चाहेंगे।
 
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर
सचिन तेंदुलकर   –  452 पारी  –  49 शतक
विराट कोहली   –  277 पारी  –  49 शतक
रोहित शर्मा   –  251 पारी  –  31 शतक
रिकी पोंटिंग   –  365 पारी  –  30 शतक
सनथ जयसूर्या   –  433 पारी  –  28 शतक

Loading

Back
Messenger