Breaking News

IND vs NZ: रविंद्र जडेजा ने तोड़ा जहीर-ईशान का रिकॉर्ड, कीवी टीम के खिलाफ हासिल की ये उपलब्धि

भारत के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं। जडेजा ने शुक्रवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशान शर्मा का रिकॉर्ड एक झटके में तोड़ दिया। जडेजा के खाते में अब 312 टेस्ट विकेट हो गए हैं। जहीर-ईशांत ने 311 विकेट लिए। 
जडेजा ने मुंबई में तीसरे टेस्ट के पहले दिन टी-ब्रेक तक तीन विकेट चटकाए। उन्होंने विल यंग (71) और टॉम ब्लंडेल (0) को 45वें ओवर में जबकि फिलिप्स को बोल्ड करते ही धाकड़ टॉप5 क्लब में एंट्री मारी। टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। पूर्व स्पिनर कुंबल ने 619 विकेट झटके। आर अश्विन दूसरे नंबर पर 533 विकेट के साथ हैं। 
फिलहाल, न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। आकाश दीप ने चौथे ओवर में डेवोन कॉन्वे को आउट किया। इसके बाद यंग और कप्तान टॉम लैथम ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की जिसे वॉशिंगटन सुंदर ने 16वें ओवर में तोड़ दिया। इसके साथ ही सुंदर ने टॉम लैथम के बाद रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा। जडेजा ने दूसरे सेशन में तीन शिकार किए। 

6 total views , 1 views today

Back
Messenger