Breaking News

IND vs NZ: वॉशिंगटन सुंदर का कमाल, कीवी टीम के टॉप स्कोरर को अपनी फिरकी में फंसाया

न्यूजीलैंड के युवा स्टार रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेंगलुरु में 134 रन की पारी के साथ की थी। अगली पारी में उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए। वह अभी तक इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन वाशिंगटन सुंदर की स्पिन को वह खेल नहीं पा रहे हैं। 
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ने वाले वाशिंगटन सुंदर ने मुंबई टेस्ट में रचिन रविंद्र को बोल्ड कर हैट्रिक लगा दी। वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रविंद्र को पिछली 3 पारियों में आउट किया है। तीनों पारियों में उन्हें बोल्ड किया है। रचिन ने सुंदर की 28 गेंदों का सामना किया है। 12 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हो गए हैं। 
मुंबई टेस्ट की बात करें तो रचिन रविंद्र ने सुंदर की गेंद को आगे आकर डिफेंड करने की कोशिश की। बल्ले का किनारा लेने चूकने के बाद गेंद ऑफ स्टंप पर लगी रचिन अपना विकेट गंवा बैठे। भारत को तीसरी सफलता मिली, इससे पहले सुंदर ने टॉम लैथम को बोल्ड किया था। उन्होंने 28 रन बनाए। इससे पहले आकाशदीप  ने डेवोन कॉन्वे को आउट किया।
 
वहीं भारत के दिग्गज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जहां संघर्ष करते नजर आए हैं, वहीं सुंदर ने मौके को दोनों हाथों से लपका है। उन्होंने पुणे टेस्ट में 11 विकेट अपने नाम किए थे मुंबई टेस्ट में अबतक 3 टेस्ट ले चुके हैं। तीन पारी में उनके 13 विकेट हैं। दूसरी तरफ अश्विन और जडेजा ने 4 पारियों में 6-6 विकेट अपने नाम किए।

Loading

Back
Messenger