चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है। जहां रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। बीते बुधवार न्यूजीलैंड टीम ने लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका टीम को 50 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री की। इस जीत के साथ ही कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत को उनके लिए तैयार रहना चाहिए।
सेमीफाइनल मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि, फाइनल में पहुंचना एक बेहतरीन एहसास है। हमें एक अच्छी टीम से चुनौती मिली। हमने भारत के खिलाफ एक बार फिर प्रयास किया है, और हम इसे फिर से करने के लिए उत्सुक हैं। कीवी टीम ने 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया था। इसके अलावा साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है। मिचेल सैंटनर ने कहा कि, दुबई में होने और भारत को दबाव में लाने से हमें आत्मविश्वास मिला। आप समझ सकते हैं कि कौन सी चीजें काम करती हैं और कौन सी नहीं। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और टॉप पर विकेट चटकाए। मुझे लगता है कि टॉस जीतना भी अच्छा रहेगा।
इसके अलावा कप्तान सैंटनर ने मैट हेनरी की चोट पर अपडेट देते हैं कहा कि, ये खिलाड़ी फाइनल खेलेगा या नहीं इसका फैसला आने वाले कुछ समय में होगा। न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के अहम सदस्य हैं। अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ आठ ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट शामिल हैं।