दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड टीम को 44 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं अब भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दुबई में ही मुकाबला होगा। ये गलत नहीं होगा कि भारत की इस जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती को जाता है। वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया की जीत को पक्का किया।
वहीं वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यही नहीं उन्होंने इस गेंदबाजी के दम पर मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। दरअसल, वरुण ने कीवी टीम के खिलाफ 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए और वो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले दूसरे गेंदबाज बने। वरुण ने शमी को पीछे छोड़ते हुए जिन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अब शमी तीसरे नंबर पर चले गए जबकि 42 रन देकर 5 विकेट लेने वाले वरुण दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में रविंद्र जडजेा टॉप पर हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
इसके अलावा वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में फाइफर लेने वाले दूसरे उम्रदराज बॉलर बन गए हैं। वरुण ने कमाल 33 साल 185 दिन की उम्र में किया जबकि उन्होंने मैट हेनरी को पछाड़ दिया है। जिन्होंने ये कमाल इसी सीजन में भारत के खिलाफ 33 साल 78 दिन की उम्र में किया ता। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज शमी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 34 साल 170 दिन की उम्र में फाइफर लेने का कारनामा किया था।
For guiding #TeamIndia to their third win and getting five wickets, Varun Chakaravarthy is the Player of the Match
Scoreboard ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/FvnSCBeXq7
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025