Breaking News

IND vs NZ Head to Head Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच तय करेगा कि सेमीफाइनल मुकाबला किन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। अगर भारत जीती तो उसका सामना ग्रुप बी की नंबर 2 टीम से होगा जबकि हारने पर उसे टॉप टीम से भिड़ना होगा। लेकिन उससे पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं। 
अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में सफर की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को शिकस्त दी। भारत ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराया। दोनों मैच जीतने में ना भारत को और ना ही न्यूजीलैंड को कोई समस्या आई। भारत और न्यूजीलैंड के 4-4 अंक हैं लेकिन अच्छी नेट रन रेट के चलते न्यूजीलैंड ग्रुप ए की अंक तालिका में टॉप पर है। 
हेट टू हेड रिकॉर्ड
  • वहीं वनडे में भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे के खिलाफ 118 मैच खेल चुकी है। इसमें भारत का पलड़ा भारी है। 60 बार भारत जीती है जबकि 50 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। 
  • 2 मार्च  को होने वाला मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें 21 बार न्यूट्रल वेन्यू पर टकराईं हैं। इसमें न्यूजीलैंड थोड़ी हावी रही है। 16 बार न्यूजीलैंड और 15 बार टीम इंडिया जीती है। 
  • पिछले 10 मैचों के आंकड़े देखें तो भारत काफी आगे नजर आती है। पिछले 10 मैचों में 5 बार भारत और 3 बार न्यूजीलैंड जीती है, 2 बेनतीजा रहे। हालांकि, इसमें सभी मैच भारत अपने होम ग्राउंड पर जीती थी। 
वहीं कीवी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस समय टॉप रन स्कोर टॉम लैथम है। जिन्होंने 2 मैचों में कुल 173 रन बनाए हैं। भारत के लिए शुभमन गिल के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। गिल ने 2 मैचों में 147 रन बनाए हैं। 
टॉप विकेट टेकर की बात करें तो शमी 2 मैचों में 5 विकेट के साथ भारत के लिए टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने  सभी 5 विकेट बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में लिए थे। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल टॉप विकेट टेकर हैं, जिन्होंने भी 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं। 

Loading

Back
Messenger