Breaking News

IND vs NZ: पहला मैच और छा गए शमी, कीवी टीम के बेहतरीन बल्लेबाज का पत्ता किया साफ- Video

धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहतरीन रही। वहीं शुरुआती ओवर में कीवी टीम को दो झटके लग गए, एक का शिकार सिराज तो दूसरे को शमी ने अपने जाल में फंसाया। शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम इंडिया में मौका मिला है। बता दें कि, इस वर्ल्ड कप में शमी को पहली बार खेलने का मौका मिला है। वहीं इस मौके को भुनाते हुए शमी ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर भारत को विल यंग को आउट कर सफलता दिलाई।  
शमी ने अपनी जिस गेंद पर यंग को चारों खाने चित किया वो वास्तव में थोड़ी शॉर्ट ऑफ लेंथ थी। जो ऑफ स्टम्प की लाइन की लाइन पर थी और हल्की सी स्विंग होकर अंदर की तरफ आई। यंग ने इस गेंद को स्क्वेयर कट करने की कोशिश की लेकन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे स्टम्प्स से जा टकराई और इस तरह यंग पवेलियन लौटे। 

बता दें कि, शमी का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने 13 पारियों में 23 की औसत से 26 विकेट हासिल किए हैं। शमी ने अपने शुरुआती दो ओवर में 13 रन दिए थे। इस एक विकेट के साथ शमी 32 विकेट भारत के लिए वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है्ं। पहले स्थान पर जवागल श्रीनाथ और जहीर खान संयुक्त रूप से 44 विकेट के साथ हैं। 

Loading

Back
Messenger