Breaking News

IND vs NZ Playing Xi: हार्दिक पांड्या की जगह किसे मिलेगा मौका, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाहर हैं जिसने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी परेशानी ये है कि, वो हार्दिक पांड्या की जगह किस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड़ के खिलाफ किसे उतारेंगे। 
फिलहाल, दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में दमदार शुरुआत की है और ये दोनों ही ऐसी टीमें रही हैं जो अभी तक अजेय हैं। दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में हैं। 
 
हार्दिक पांड्या की जगह कौन? 
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं। सूर्या को इस वर्ल्ड कप में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि पांड्या का बेस्ट रिप्सेटमेंट कप्तान के लिए बड़ी समस्या है। साथ ही शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है। 
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। वहीं सूर्यकुमार का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है लेकिन उनकी मौजूदगी से टीम को पांड्या जैसा फिनिशर जरूर मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ पहले चार मैचों में नहीं खेले मोहम्मद शमी गेंद से अपना जलवा बिखरेने को बेताब होंगे। 
दूसरी ओर केन विलियमसन अपनी अंगूठे की चोट से उबर नहीं पाए हैं। भारत के खिलाफ खेलना संभव नहीं है। इसकी पुष्टि केन की जगह कप्तानी संभाल रहे टॉम लैथम ने की है। लेकिन टिम साउदी इस मुकाबले के लिए फिट हैं। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल,  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉन्वे. रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान). विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Loading

Back
Messenger