IND vs NZ: Rishabh Pant हुए चोटिल, ध्रुव जुरैल ने संभावी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारत की शुरुआत बेहद खराब रही वहीं भारत को दूसरा झटका लगा है। दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं उनकी जगह टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने ध्रुव जुरेल को आना पड़ा। बता दें कि, जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड की पहली पारी के 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर चोट लगी और ये ओवर रविंद्र जडेजा फेंक रहे थे। जडेजा ने डेवोन कॉनवे को ये गेंद फेंकी थी और ये गेंद काफी तेजी से साथ घुमी थी जिस पर कॉनवे चकमा खा गए। ये गेंद लगभग ऑफ स्टंप को छूती हुई पीछे निकली जिसे पंत कलेक्ट नहीं कर पाए और वो उनसे घुटने पर जाकर लग गई। चोट लगाने के बाद पंत जमीन पर लेट गए और फीजियो को बुलाया गया। चोट के कारण से पंत कराहते हुए नजर आए। बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
पंत को चोट दाहिने पैर पर लगी थी और कार हादसे में उन्हें इस पांव में चोट लगी थी। एक बार फिर से वहीं पर चोट लगना उनके पीछे अच्छा संकेत नहीं है। हालांकि, पंत की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल उनकी जगह विकेटकीपिंग करने ध्रुव जुरेल आए हैं।