चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है। ये टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच है। वहं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले क्रिकेटरों की खास फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 वनडे खेले। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं।
बहरहाल, अब तक विराट कोहली अपने करियर में 299 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं। जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान ने 93.4 की स्ट्राइक रेट और 58.2 की एवरेज से 14085 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली 51 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 73 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। इस फॉर्मेट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 183 रन नॉटआउट है। साथ ही विराट कोहली 4 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
वहीं सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्दने दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 448 मैच खेले। वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं। सनथ जयसूर्या के नाम 445 वनडे दर्ज हैं। जबकि कुमार संगकारा ने अपने करियर में 404 वनडे खेले। इन खिलाड़ियों के बाद पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का नंबर है। शाहीद अफरिदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे खेले। इंजमाम उल हक ने 378 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 378 वनडे खेले।